December 9, 2025

पूर्वांचल की बात

झारखंड में 3000 से ज्यादा महिलाओं का हुआ रेप, केंद्रीय मंत्री का बडा आरोप

1 min read

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड के रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए को मिली जीत का जिक्र करते हुए राज्य की मौजूदा हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि सरकार में काम करने की इच्छा शक्ति नहीं है .केंद्र की राशि वापस लौट जाती है उन्होंने यह बातें झारखंड के दुमका के इंदौर स्टेडियम में खेल महोत्सव के उद्घाटन के बाद कहीं।

Hemant Soren, CM , Jharkhand

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मौजूदा सरकार में सिर्फ लूट ही लूट मची है राज्य में अपराधी बेलगाम में महिलाएं और बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थम नहीं रही है हेमंत सरकार में राज्य में 3000 से ज्यादा महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ चुकी है जनता में भारी आक्रोश है सरकार के पास विकास का कोई वजन नहीं।

इसके अलावा उन्होंने झारखंड के बजट को झूठ का पुलिंदा करार दिया उन्होंने कहा कि यह लोग बजट पेश करते तो है लेकिन उनका अनुपालन नहीं हो पाता है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भारत सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर अपना डिडोरा पिता चाहती है लेकिन इसे राज्य के लोगों को फायदा होने वाला नहीं है उन्होंने कहा या बजट दिशा पिता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.