December 9, 2025

पूर्वांचल की बात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन, एक महिना पहले हुए थे कोरोना पॉजिटिव

1 min read

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल का निधन हो गया। आज सुबह 3.30 बजे गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने ट्वीट कर दी जानकारी। 71 साल के अहमद पटेल ने एक महीना पहले कोरोना संक्रमित हुए थे जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।

अहमद पटेल के बेटे फैसल ने ट्विटर पर लिखा कि ”पिता अहमद पटेल का निधन आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर हुआ है। एक महीने पहले वो कोरोना से संक्रमित हुए थे और शरीर के कई अंगों के काम बंद करने की वजह से उनकी हालत बिगड़ रही थी। खुदा उन्हें जन्नत दे। आप सभी से अनुरोध है कि कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए भीड़ इकट्ठा न करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.”

पीएम मोदी ने फैसल पटेल पर फोन पर बात की और ट्विटर पर लिखा- ”अहमद पटेल जी के निधन से दुखी हूं। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल समाज की सेवा में बिताए। अपने तेज दिमाग के लिए जाने जाने वाले अहमद पटेल को कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में उनकी भूमिका हमेशा याद की जाएगी। उनके बेटे फैसल से बात की है और संवेदना व्यक्त की।अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले।”

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अहमद पटेल के निधन पर दुख जताया है. सोनिया गांधी ने शोक संदेश में कहा कि ”एक वफादार सहयोगी, दोस्त खो दिया है। ऐसे साथी को खोया है, जिसने पूरी जिंदगी पार्टी को दी. उनकी निष्ठा और समर्पण, अपने कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, मदद के लिए हमेशा मौजूद रहना और उनकी शालीनता कुछ ऐसी खूबियां थीं, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती थीं। मैंने ऐसा कॉमरेड, निष्ठावान सहयोगी और मित्र खो दिया जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता। मैं उनके निधन पर शोक प्रकट करती हूं और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- ”ये एक दुखद दिन है। अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे। वो अपने सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे। वो एक जबरदस्त संपत्ति थे। हम उन्हें हमेशा याद करेंगे. फैसल, मुमताज और परिवार को मेरा प्यार और संवेदना।”

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा- ”अहमद जी न केवल एक बुद्धिमान और अनुभवी सहकर्मी थे, जिनसे मैंने लगातार सलाह ली, वे एक ऐसे दोस्त थे, जो हम सभी के साथ खड़े रहे, दृढ़, निष्ठावान और अंत तक भरोसेमंद रहे। उनका निधन एक विशाल शून्य छोड़ देता है। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया- ”अहमद पटेल नहीं रहे.। एक अभिन्न मित्र विश्वसनीय साथी चला गया। हम दोनों 1977 से साथ रहे। वे लोकसभा में पहुंचे और मैं विधानसभा में। हम सभी कांग्रेसियों के लिए वे हर राजनैतिक मर्ज़ की दवा थे। मृदुभाषी, व्यवहार कुशल और सदैव मुस्कुराते रहना उनकी पहचान थी।”

दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट किया- अहमद भाई बहुत ही धार्मिक व्यक्ति थे और कहीं पर भी रहें, नमाज़ पढ़ने से कभी नहीं चूकते थे। आज देव उठनी एकादशी भी है जिसका सनातन धर्म में बहुत महत्व है। अल्लाह उन्हें जन्नतउल फ़िरदौस में आला मक़ाम अता फ़रमाएँ। आमीन।

अहमद पटेल 3 बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं और 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं। अगस्त 2018 में उन्हें कांग्रेस पार्टी का कोषाध्याक्ष नियुक्त किया गया था। पहली बार 1977 में 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे। अहमद पटेल कांग्रेस परिवार के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते थे। वे 1993 से राज्यसभा सांसद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.