SC में याचिका दाखिल-bjp ने राजभवन में कराई विधायको की परेड
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर लगातार संकट बना हुआ है आज प्रोटेस्ट होने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन अब विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक टाल दिया गया है
राज्यपाल लालजी टंडन ने अपने अभिभाषण में विधायकों से नियम का पालन करने को कहा।
गौरतलब है कि कांग्रेस की तकरीबन 22 विधायकों ने इस्तीफा देने की बात कही है जिसके बाद से कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी 107 विधायकों के राज्यपाल के सामने परेड करवाई और समर्थन की सूची भी सौंपी इसके अलावा बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है
अब कांग्रेस भी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर सकती है कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि बेंगलुरु में जिन विधायकों को रखा गया है उनको लेकर अदालत में याचिका दाखिल की गई है
कांग्रेस के 16 विधायक कहां पर हैं इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं है इसको लेकर कांग्रेस याचिका दाखिल कर सकती है
वायरस की वजह से मध्यप्रदेश विधानसभा को स्थगित किया गया है तमाम घटनाक्रम के बीच राज्यपाल से दिग्विजय सिंह ने मुलाकात की बाद में दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्यपाल से मेरे अच्छे ताल्लुकात हैं हमने राजनीति पर कोई बातचीत नहीं की है।
