SP से गठबंधन को मायावती ने क्यों बताया बड़ी गलती… किसे हराने के लिए BJP का साथ देने के लिए हुईं तैयार ?
लोकसभा चुनाव में SP-BSP में हुआ था गठबंधन
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने आज जमकर समाजवादी पार्टी और पर हमला बोला। मायावती ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि समाजवादी पार्टी को हराने के लिए बीजेपी को भी वोट देने को भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मुलायम के बाद अखिलेश यादव की भी बुरी गति होगी.. लोकसभा चुनाव के दौरान हुए गठबंधन को लेकर भी ने खुलासा किया.. उन्होंने कहा कि जब लोकसभा चुनाव साथ लड़ने का फैसला किया था तब पहले दिन से ही कड़ी मेहनत हमने की। लेकिन एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सतीश चंद्र मिश्रा से कहते रहे कि दोनों पार्टी ने हाथ मिला लिया है तो जून 1995 केस को मुझे वापस ले लेना चाहिए। चुनाव प्रचार के बजाय अखिलेश मुकदमा वापसी कराने में लगे थे । उन्होंने कहा कि2003 में मुलायम ने बीसपी तोड़ी तो उनकी बुरी गति हुई, अब अखिलेश ने यह काम किया है उनकी भी बुरी गति होगी।

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि 2 जून 1995 का गेस्ट हाउस कांड केस वापस लेकर बड़ी गलती कर दी है.. उनके साथ हमें हाथ नहीं मिलाना चाहिए था और इसको लेकर गहराई से सोचना चाहिए था। मायावती ने आगे कहा कि हमने फैसला कर लिया है कि यूपी में होने वाले एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएंगे। अगर बीजेपी उम्मीदवार या फिर किसी दूसरी पार्टी के प्रत्याशी को वोट देना होता तो वो भी करें। इसके साथ ही मायावती ने एसपी के संपर्क में आए 7 विधायकों को निलंबति कर दिया है। मायावती ने कहा कि अगर ये समाजवादी पार्टी में शामिल होते हैं तो विधायकों की सदस्यता खत्म करने की कार्रवाई की जाएगी।
