December 11, 2025

पूर्वांचल की बात

कौन है RJD राज्यसभा उम्मीदवार-अमरेंद्रधारी सिंह

1 min read

RJD ने गुरुवार को राज्यसभा के लिए दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. जिसमें एक नाम प्रेम चंद्र गुप्ता का है जिसमें एक नाम प्रेम चंद्र गुप्ता का है तो दूसरा अमरेंद्र धारी सिंह और इसी नाम ने सब को सबसे ज्यादा चौक आया है

आइये आपको बताते है कि कौन है अमरेंद्र धारी सिंह

अमरेंद्र धारी सिंह का नाम सामने आने के बाद सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह कौन है अमरेंद्र धारी जिस पर लालू यादव ने भरोसा जताया है.सूत्रों की माने तो की माने तो भूमिहार समाज से अमरेंद्र धारी को लालू काफी लंबे समय से जानते हैं लालू प्रसाद यादव लंबे समय से जानते हैं  पटना के विक्रम जिले के रहने वाले है और कांग्रेस के अहमद पटेल के करीबी बताये जाते है..सूत्रों की आने तो लालू यादव ने भूमिहार समाज के व्यक्ति को टिकट देकर सवर्ण राजनीती को साधने की कोशिश की है..

दूसरी और बिहार इकाई के अध्यक्ष जगदानन्द सिंह राजपूत है और राज्यसभा सांसद मनोज झा ब्राह्मण ..

55 साल के अमरेंद्र धारी पाटलिपुत्र में घर है अब टास्क शादी नही किया है पटना के पालीगंज के लेखन गाँव  में एक बाजार बीघा जमीन है ‘रियल स्टेट में डील करते है और 13 देशो में फर्टिलाइजर और केमिकल का कारोबार है ….सबसे अहम बात सोनिया गांधी और अहमद पटेल के  करीबी बताये जाते है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.