मोदी सरकार की एक और डिजिटल स्ट्राइक, 43 और मोबाइल एप पर लगाया बैन
1 min read
मोदी सरकार ने कई चीनी मोबाइल एप समेत 43 और एप पर बैन लगा दिया है। भारत सरकार ने आईटी एक्ट के सेक्शन 69A के तहतअलीबाबा ग्रुप के अलीसप्लायर्स, अलीएक्सप्रेस, अली बाबा वर्कबेंच, अलीपे, डेटिंग एप-वी डेट, डे माइ ऐज, डेट इन एशिया, ट्रूली चाइनीज, ट्रूली एशियन, चाइना लव, एशियन डेट, फ्लर्टविश, फ्री डेटिंग एप, नीज सोशल कैम कार्ड, लालामूव इंडिया, स्नैक वीडियो, वी टीवी, मैंगो टीवी, बॉक्सस्टार समेत 43 मोबाइल एप पर बैन लगाया है।

इससे पहले सरकार ने 29 जून 2020 को 59 मोबाइल एप और 2 सितंबर 2020 को 118 मोबाइल एप पर बैन लगाया था। सरकार ने अब तक कई चीनी मोबाइल एप टिकटॉक, पबजी समेत अब तक 220 मोबाइल एप पर बैन लगा चुकी है।
