UP ATS ने जैश के संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार
1 min read
15 अगस्त से पहले यूपी एटीएस ने सहारनपुर से जैश ए मोहम्मद और पाकिस्तान के संगठन पहरी के तालिबान से जुड़ा आतंकी को गिरता किया है जैसे इसे नो पुश शर्मा की हास्य का ताश दिया था।
यूपी ATS ने सहारनपुर के दंगो निवासी आतंकी मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया है ATS को मोहम्मद नदीम के पास कहीं तरह की ied और बम बनाने का फिदाई फोर्स का प्रशिक्षण साहित्य बरामद हुआ है ।
पुलिस के मुताबिक नदीम में पूछताछ में बताया है उसे जैश ए मोहम्मद और तहरीक ए पाकिस्तान के आतंकियों से सीधे संपर्क में था ।
