December 11, 2025

पूर्वांचल की बात

सिवान पहुंचें गिरिराज सिंह, कहा- बिहार बन रहा है स्लीपर सेल और आतंकियों का अड्डा

1 min read

 

सीवान

केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री गिरिराज सिंह आज सिवान पहुंचे। गिरिराज सिंह 2 दिनों के परिवास पर सिवान पहुंचें। केंद्रीय मंत्री ने भाजपा जिला कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उनके साथ पूर्व मंत्री मंगल पांडेय, महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, गोरेयाकोठी विधायक देवेशकान्त सिंह के साथ कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बिहार बन रहा स्लीपर सेल का अड्डा
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार 2013 में आप ही के समय में नरेंद्र मोदी की हत्या के लिए पटना के गांधी मैदान में सीरियल ब्लास्ट हुआ। बिहार में अभी फुलवारी शरीफ में पीएफआई का आतंकवादी गतिविधि जो पूरे राज्य के 13 जिलों में फैला हुआ है। यह बिहार धीरे-धीरे स्लीपर सेल आतंकवादियों के लिए बनते जा रहा है। क्या मेरे विधायक, मेरे नेता के इसके खिलाफ बोले और आप बोल रहे हैं की असहज हो रहे हैं। मेरे जैसे बीजेपी के कार्यकर्ता जो भी मुझे संज्ञा देनी है दीजिये लेकिन मैं आतंकवाद का, स्लीपर सेल का विरोध करता रहूंगा।

पूर्वांचल के 500 से ज्यादा स्कूलों में शुक्रवार को बंद रहता हैं। आप किसी कलेक्टर का कार्यालय पूछिये संडे को बंद रहता हैं। कोई भी कार्यालय रविवार को बंद रहता हैं। लेकिन ये मजहबी बंद शुक्रवार को हो रहा हैं। हमने एक देश एक कानून लाया। जब हम इनके मजहबी कानून, सरिया कानून का विरोध करता हूँ तो हमे सांप्रदायिक कहा जाता हैं। शुक्रवार की स्कूलों में छुट्टी को लेकर उन्होंने कहा कि हम पहले भी इसका विरोध करते रहे हैं लेकिन अब तो विपक्ष में आ गए हैं अब खुलकर विरोध करेंगे

जिसे सोचा हनुमान वह निकला गंगूवा हनुमान
बीजेपी का सीएम कैंडिडेट अभी तक बिहार में नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने जिसे सीएम बनाया, जिस पर भरोसा किया वो तो वही नकली सीएम निकल गया तो हम क्या करें। मैं तो जिसे हनुमान सोचा था वो तो गंगूवा हनुमान निकल गए।

बिहार की जनता नीतीश कुमार के उस चेहरे से जानना चाहता है जो कहा कि 20 लाख लोगों को रोजगार कब देंगे। जहां तक मुझे मालूम है पहली कैबिनेट में उन्होंने उर्दू शिक्षकों की बहाली को प्राथमिकता देने का काम किया है। उनके लिए संस्कृत शिक्षक या जिन शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया गया उन्हें नियमित करने का माद्दा इस सरकार में नहीं है।

शाहनवाज हुसैन को लगे रेप के आरोपी उन्होंने कहा कि शाहनवाज हुसैन को जानता हूँ ये आरोप सब गलत हैं। वे व्यक्तिगत तौर पर वे ऐसा कभी नही कर सकते।

तेजस्वी द्वारा नीतीश कुमार को पीएम मेटेरियल वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि जो सीएम मेटेरियल नही वे पीएम मेटेरियल कैसे हो सकते। उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि नई सरकार में मंत्रियों का अभी हवन चल रहा है यह हवन सरकार को शायद हटाने के लिए चल रहा है। जब नीतीश कुमार सीएम मटेरियल नहीं बन पाए तो मैट्रियल कहां से बन पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.