जदयू अपनी नाकामी को छुपाने के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर लगाने लगी है आरोप: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्वनी चोबे का बयान
जदयू अपनी नाकामी को छुपाने के लिए
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर लगाने लगी है आरोप
पटना, 23 अगस्त
केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद ललन सिंह द्वारा “दारू न मिलने के कारण मीडिया नीतीश के खिलाफ है ” के बयान को शर्मनाक बताया है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि अब जद यू अपनी नाकामी को छूपाने के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर आरोप लगाने का काम कर रही है। यह उनके हताश का परिचायक है।
आज बिहार में अराजकता का माहौल है। अपराधी तांडव करने लगे हैं। युवाओं पर लाठियां भांजी जा रही है। नकली शराब पीकर लोग मर रहे हैं। लेकिन इससे जद यू को कोई लेना देना नहीं है।
हर हाल में सत्ता में चिपके रहना ही, इनका एजेन्डा है। जनता के सामने पोल खुल रही है तो ये मीडिया को टारगेट करने लगे हैं, यह अशोभनीय है। उन्हें मीडिया से अविलंब माफी मांगनी चाहिए।
