December 11, 2025

पूर्वांचल की बात

प्रवासी मजदूरों को लेकर तेजस्वी का सीएम नीतीश कुमार पर हमला

1 min read

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव  प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर लगातार नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर हैं. तेजस्वी कभी पत्र तो कभी ट्वीट के जरिए बिहार सरकार को घेर रहे हैं और प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की मांग कर रहे हैं.

शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके एक बार फिर नीतीश कुमार सरकार पर हमला किया. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा, 17 लाख अप्रवासी बिहारी जहां फंसे हैं, वहां की सरकारें, उन्हें भेजना चाहती है. लेकिन बिहार सरकार उन्हें लाना नहीं चाहती. क्या राज्य ने उन्हें मरने-मारने के लिए छोड़ दिया है? क्या यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा नहीं है?

आरजेडी नेता ने आगे लिखा, ‘नीतीश जी के सांसद विशेष वीआईपी पास लेकर दिल्ली से बिहार पहुंच सकते है. लेकिन मजदूर नहीं. एक लोकतांत्रिक सरकार को आम और खास में फर्क नहीं करना चाहिए.

दरअसल, बिहार के कई मजदूर दूसरे राज्यों में मजदूरी करते हैं. लेकिन लॉकडाउन लागू होने के बाद, वह उन्हीं राज्यों में फंस गए हैं और लंबे समय से बिहार वापसी की गुहार सरकार से लगा रहे हैं. वहीं, बिहार सरकार लॉकडाउन के उल्लंघन का दुहाई दे रही है. साथ ही, सीएम भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि, जो जहां हैं, वहीं रहें, सरकार उनकी मदद की हरसंभव कोशिश कर रही है. ऐसे में विपक्ष सरकार पर हमलावर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.