December 9, 2025

पूर्वांचल की बात

माफिया ब्रदर्स की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट ने खड़े किए सवाल,पूछा इधर-उधर परेड क्यों करवाई गई

1 min read

माफिया डॉन अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में कराने की मां को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से वकील मुकुल रोहतगी पेश हुए उन्होंने कोर्ट से कहा कि पुलिस कस्टडी में हर 2 दिन में आरोपियों का मेडिकल करवाना पड़ता है इस दौरान माफिया ब्रदर्स की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल पूछा।

सुप्रीम कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के जज ने सवाल उठाते हुए कहा कि हमने टीवी पर देखा करती कचरा को एंबुलेंस में मेडिकल के लिए क्यों नहीं लेकर जाया गया उन्हें पैदल चलवा कर इधर-उधर परेड क्यों करवाई गई इस सवाल के जवाब में मुकुल रोहतगी ने कहा कि हमने इस हत्या की जांच के लिए कमीशन गठित की है कोर्ट के नोटिस जारी किए जाने की जरूरत नहीं है हम कोर्ट के सामने रिकॉर्ड पेश करेंगे।

याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया है कि कमीशन सिर्फ इस मामले में गठित की गई है लेकिन बाकी मामलों का क्या इस पर वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से कहा कि जिस आदमी की हत्या हुई और उसका परिवार लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे मुकुल रोहतगी के बयान को रिकॉर्ड में लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से आने वाले 3 हफ्तों में एफिडेविट फाइल करने को कहा है एफिडेविट में बताना होगा किस घटना के बाद यूपी सरकार ने क्या कदम उठाए अतीक के छोटे बेटे के एनकाउंटर पर भी जवाब रिपोर्ट फाइल में दाखिल करने को कहा गया मामले में अगली सुनवाई 3 हफ्ते के बाद होगी।

गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात 10:30 बजे के करीब उस वक्त गोली मार दी गई थी जब उनका मेडिकल कराने के लिए अस्पताल पुलिस लेकर गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.