कोरोना के बढ़ते मामले पर SC सख्त, कहा- बिना मास्क पहने घूम रहे हैं 80 फीसदी लोग
1 min read
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोरोना की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारें चिंतित ही नहीं लगते हैं। वहीं सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर राज्यों को और सख्त होना पड़ेगा। देश के 10 राज्यों में कोरोना वायरस के 70 फीसदी केस हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए वैक्सीन आने तक नियमों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार को पूरे देश में गाइडलाइन लागू करने का निर्देश देते हुए कहा कि कड़े उपाय की जरूरत है।
