December 9, 2025

पूर्वांचल की बात

कोरोना के बढ़ते मामले पर SC सख्त, कहा- बिना मास्क पहने घूम रहे हैं 80 फीसदी लोग

1 min read
देश में कोरोना के बढ़ते मामले और लोगों की लापरवाही पर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कई लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। कोरोना के इलाज व्यवस्था को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार पर नाराजगी जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यहां हम सुनवाई कर रहे हैं और बाहर 80 फीसदी लोग या तो बिना मास्क के घूम रहे हैं या उसे मुंह से नीचे लटका रखा है तो कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं। सरकार ने बस SOP बना दिया है। उसके पालन की फिक्र किसी को नहीं है। हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोरोना की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारें चिंतित ही नहीं लगते हैं। वहीं सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर राज्यों को और सख्त होना पड़ेगा। देश के 10 राज्यों में कोरोना वायरस के 70 फीसदी केस हैं।
जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस आरएस रेड्डी और जस्टिस एमआर शाह की पीठ ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर ध्यान देते हुए कहा कि राज्यों को राजनीति से ऊपर उठकर महामारी से निपटने की कोशिश करनी होगी। तुषाम मेहता ने पीठ को बताया कि कोरोना की लहर पहले की तुलना में ज्यादा खतरनाक प्रतीत हो रही है और 10 राज्य कुल पॉजिटिव मामलों में 77 प्रतिशत योगदान दे रहे हैं। पीठ ने माना कि हालात से निपटने के लिए सख्त उपायों की जरूरत है और मामले की सुनवाई 1 दिसंबर तक टाल दी।

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए वैक्सीन आने तक नियमों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार को पूरे देश में गाइडलाइन लागू करने का निर्देश देते हुए कहा कि कड़े उपाय की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.