प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भरा पर्चा, जानिए कितने करोड़ के हैं मालिक ?
1 min read
Ôराज्यसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने आज नामांकन किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम समेत कई विधायक मौजूद रहे। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक रामगोपाल यादव के पास करीब 12 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है। पेशे से शिक्षक रहे रामगोपाल यादव का हथियारों का शौक भी बढ़ा है। उन्होंने 16 साल में कार्बाइन, रायफल और पिस्टल खरीदी है। आपको बता दें कि यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 9 नवंबर को वोटिंग होनी है और नामांकन का आखिरी दिन 27 अक्टूबर तक है । विधानसभा में संख्या बल कम होने की वजह से एसपी का सिर्फ एक ही सदस्य राज्यसभा जा सकता है इसलिए पार्टी ने पांचवीं बार रामगोपाल यादव को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है।
