December 11, 2025

पूर्वांचल की बात

शिव प्रताप शुक्ला बने हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल,22 में गवर्नर के रूप में लेंगे शपथ

Himachal Pradesh Governor

केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत महाराष्ट्र असम समेत 13 राज्यों के राज्यपाल बदल दिए गए हैं उत्तर प्रदेश से संबंध रखने वाले शिव प्रताप शुक्ला हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल होंगे।

वह हिमाचल प्रदेश की मौजूदा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर लेकर की जगह लेंगे राजेंद्र विश्वनाथ ने 13 जुलाई 2021 को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली थी.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत करने वाले शिव प्रताप शुक्ला मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान वित्त राज्य मंत्री भी रह चुके हैं उनका जन्म 1 अप्रैल  1952 को रुद्रपुर में हुआ था उनकी शिक्षा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर से पूरी हुई.

साल 1968 में शिव प्रताप शुक्ला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े सबसे पहले उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा शिव प्रताप शुक्ला साल 1989 में पहली बार गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने साल 1991 में स्वतंत्र प्रभार मंत्री शिक्षा बने समाज कल्याण उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण की भी जिम्मेदारी दी गई।

देश में इमरजेंसी के दौरान शिव प्रताप शुक्ला को 26 जून 1975 को जेल भी जाना पड़ा वे 18 महीने बाद साल 1977 में जेल से छूटे साल 2002 में गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा.

 

इसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के संगठन के लिए काम करना शुरू किया मौजूदा वक्त में शिव प्रताप शुक्ला देशभर में बढ़ते जातिवाद के खिलाफ मुखर होकर अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं विदेश में जातिवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे मुखर विरोधी हैं शिव प्रताप शुक्ला हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.