December 9, 2025

पूर्वांचल की बात

‘एंटी नेशनल’ होने के आरोप पर शेहला रशीद का पलटवार, कहा- पिता ने मेरे नहीं, अपने बारे में कहा

1 min read

जेएनयू की पूर्व छात्रा शेहला रशीद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार शेहला के पिता ने ही उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, पलटवार करते हुए शेहला रशीद ने पिता के आरोपों को आधारहीन और बकवास बताया है साथ ही पत्नी को पीटने वाला व्यक्ति भी बताया।

शेहला रशीद ने आरोपों से इनकार करते हुए ट्वीटर पर लिखा- परिवार में ऐसा नहीं होता, जैसा मेरे पिता ने किया है, मेरे साथ-साथ मेरी मां और बहन पर भी बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। वो पत्नी को पीटने वाले, एक अपमानजनक इंसान हैं। हमने आखिरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है। ये स्टंट उसी की प्रतिक्रिया है।

शेहला ने एक और ट्वीट किया और लिखा-मेरे पिता स्पष्ट रूप से मेरे बारे में ऐसा बयान देना चाहेंगे, लेकिन इस बार ये मेरे बारे में नहीं, उनके बारे में है। इसके साथ ही शेहला ने अभी किसी भी टीवी चैनल पर ना तो इंटरव्यू देने,ना ही किसी डिबेट में हिस्सा लेने की बात कही,  शेहला ने आगे लिखा- ये हमारी परवरिश के खिलाफ है कि हम अपने किसी पारिवारिक सदस्य की सार्वजनिक रूप से छवि धूमिल करें।

आपको बता दें कि शेहला के पिता अब्दुल राशिद शोरा ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर बेटी पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए अपनी जान का खतरा भी बताया है। पिता ने आरोप लगाते हुए दावा किया कि शेहला को विदेश से 3 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया। बिजनेसमैन जहूर अमहद शाह वताली ने शेहला को जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट पार्टी (JKPM) में शामिल होने के लिए 3 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया था ।

JKPM को चर्चित यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा टॉपर IAS अधिकारी शाह फैसल ने शुरू किया था। IAS से शाह फैसल का इस्तीफा सरकार के पास अभी लंबित है। वताली और पूर्व विधायक इंजीनियर को एनआईए ने आतंकवादी वित्त पोषण केस में 2017 और 2019 में गिरफ्तार किया था

अब्दुल राशिद शोरा ने कहा कि शेहला से पूछा जाए अगर वो नेशनल पॉलिटिक्स में थीं तो अचानक उनका कश्मीर पॉलिटिक्स में आने का क्या मतलब है?, शेहला के लिए कश्मीर की पॉलिटक्स में कुछ नहीं है। शोरा ने कहा कि शेहला 370 के मामले में सुप्रीम कोर्ट चली गईं, कश्मीर के राजनीतिक दल जो पहले चुनाव से दूर गए थे अब फिर वो वापस चुनाव में आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शेहला ने मेरे ऊपर जो केस किया है उसमें खुद को बेरोजगार बताया है लेकिन अब उनके अकाउंट को आप देख लीजिए। घरेलू हिंसा के आरोप पर अब्दुल राशिद शोरा ने कहा कि मैंने कोर्ट के ऑर्डर पर स्टे लिया है जिसके बाद मुझे घर में रुकने की इजाजत दी गई है लेकिन SHO ने मुझे रुकने नहीं दिया जिसके बाद मैंने इसकी शिकायत की।

ये पहली बार नहीं है जब शेहला रशीद किसी विवाद में पड़ी हों या एंटी-नेशनल होने का आरोप लगा हो।

जम्मू कश्मीर से संविधान के आर्टिकल 370 हटाने के मुद्दे पर भी शेहला रशीद विवादों में रह चुकी हैं। शेहला रशीद जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखती हैं। अनुच्छेद 370 हटाए जाने का शेहला ने विरोध किया था।

शेहला रशीद ने अगस्त 2019 में भारतीय सेना पर कई आरोप लगाए थे। शेहला ने कहा था कि सेना कश्मीरियों पर अत्याचार कर रही है। हालांकि सेना ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। वहीं शेहला के खिलाफ राजद्रोह का मामला भी दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज किया गया था।

शेहला JNU छात्र संघ की उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। 2016 में फरवरी के महीने में जेएनयू के तत्कालीन छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उमर खालिद के खिलाफ राजद्रोह के आरोप लगे। उस दौरान कई गिरफ्तारियां भी हुई थीं। शेहला ने गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करके भी विवाद को पैदा किया था।

भारत विरोधी बयान देकर भी शेहला रशीद अक्सर विवादों में रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.