कपिल सिब्बल ने जंतर मंतर से शुरु किया नई मुहिम ‘ इंसाफ का सिपाही’
1 min read
कपिल सिब्बल जंतर मंतर से शुरु करेंगे अपनी नई मुहिम
कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे कपिल सिब्बल अब राजनीतिक मंच इंसाफ के जरिये अपनी आवाज को बुलंद करने की कोशिश में हैं।पूर्व केंद्रीय मंत्री का कहना है कि वो इंसाफ के जरिये विपक्षी नेताओं को एकजुट करने की कोशिश करेंगे। कपिल सिब्बल ने हाल ही में इंसाफ मंच बनाने और इंसाफ के सिपाही नाम से न्याय की मुहिम शुरू करने की बात कही थीउ
ऊन्होंने कहा कि पहले भी कोशिशें हुईं जो विपक्षी नेताओं को एक करने के लिए थीं। लेकिन उस समय एजेंडा नहीं था। वो जंतर मंतर पर शनिवार को पहले अपना एजेंडा तय करेंगे और फिर विपक्ष के समान विचारधारा वाले दलों को एक करने की कोशिश।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार “नागरिकों के खिलाफ” है और 2014 के बाद से भारत में असहिष्णुता का स्तर अभूतपूर्व है. राज्य सभा सांसद और जाने-माने वकील कपिल सिब्बल ने अपने नए गैर-चुनावी राजनीतिक मंच “इंसाफ” के एजेंडे पर कहा..सिब्बल ने ‘इंसाफ’ की घोषणा करते हुए कहा था कि वह 11 मार्च को दिल्ली के जंतर-मंतर पर करेंगे, जहां वे मंच के लक्ष्यों पर बात करेंगे.
