‘दिसंबर में और बदतर हो सकते हैं हालात’, SC ने 4 राज्यों से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चार राज्य सरकारों को कड़ी फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, असम की सरकार से कोरोना से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी मांगी है..

सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन में चार राज्य सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर राज्य अच्छी तरह से तैयारी नहीं करते हैं तो दिसंबर में इससे भी बदतर हालात हो सकते हैं। मामले पर अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी।
