December 9, 2025

पूर्वांचल की बात

विवादित बयान पर सैफ अली खान ने मांगी माफी, सीताहरण, राम-रावण की लड़ाई पर दिया था बयान

1 min read

अभिनेता सैफ अली खान ने अपने विवादित बयान पर माफी मांगी है। सैफ अली खान ने कहा कि एक इंटरव्यू के दौरान कही गई बातों से लोगों को ठेस पहुंची है। मेरा इरादा ऐसा करने की नहीं थी और ना ही मैं ऐसा किसी भी तरह से चाहता हूं। मैं अपना बयान वापस लेता हूं और उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं मेरी बात से जिन्हें ठेस पहुंची है। मेरे लिए हमेशा से भगवान राम हीरो की छवि वाले रहे हैं। ‘आदिपुरुष’ बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है। हमारी पूरी टीम इस महान कहानी को पर्दे पर उतारने के लिए जुटी है।

निर्देशक ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में सैफ अली खान रावण की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा था कि राक्षस देवता की भूमिका निभाना मजेदार है। हम इसे थोड़ा मानवीय रूप देंगे। इसमें सीताहरण को जस्टिफाई करने की कोशिश करेंगे और श्रीराम के साथ युद्ध को बदले की लड़ाई दिखाएंगे।लक्ष्मण ने रावण की बहन शूर्पणखा की नाक काट दी थी इसलिए युद्ध किया गया था। सैफ अली खान ने रावण के कृत्य को न्यायसंगत ठहराने की कोशिश की थी।

सैफ का बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है। ट्विटर पर हैशटैग अरेस्ट सैफ अली खान ट्रेंड होने लगा। इसके साथ ही उन्हें फिल्म से निकालने की भी मांग तक उठने लगी।

 सैफ अली खान डायरेक्टर ओम राउत के साथ दूसरी फिल्म कर रहे है। इसके पहले सैफ ने ओम राउत की फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ में विलेन की भूमिका निभाई थी।

 

डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में साउथ के सुपरस्टार प्रभास मेन लीड में नजर आएंगे। सैफ अली खान इसमें लंकेश रावण का रोल निभाने वाले हैं। हालांकि माता सीता और लक्ष्मण की भूमिका में कौन नजर आएगा ये अभी साफ नहीं है।  फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई हैं। ये फिल्म 3डी में बनेगी। बाहुबली फेम प्रभास ने 11 अगस्त 2022 में फिल्म ‘आदिपुरुष’ को रिलीज करने का ऐलान कर चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.