बिहार-राज्यसभा सीट के लिए सियासी घमासान शुरु
BIHAR-POLITICES
राज्यसभा के नामांकन की जैसे जैसे तारीख पास आ रही है वैसे वैसे सक्रियता तमाम दलो की तेज हो गई है.बिहार में राज्यसभा की एक सीट के लिए उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए बिहार भाजपा की कोर कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल को अधिकृत कर दिया। कोर कमेटी ने छह नाम भी तय किए। प्रदेश अध्यक्ष केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष इन नामों को रखेंगे। किस नेता को पार्टी राज्यसभा भेजेगी, इस पर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा।
प्रदेश कार्यालय में बिहार भाजपा के वरीय नेताओं का जुटान हुआ। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद डॉ संजय जायसवाल की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय और अश्विनी चौबे, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, पूर्व मंत्री डॉ सीपी ठाकुर सहित अन्य नेता शामिल हुए। बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए हो रहे चुनाव में भाजपा के खाते में एक सीट आनी तय है। इसके अलावा पार्टी के दो मौजूदा सांसदों आरके सिन्हा और सीपी ठाकुर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। दोनों में से किसे फिर उम्मीदवार बनाया जाए या किसी नए चेहरे को मौका मिले, कोर कमेटी के सदस्यों ने इस पर मंथन किया। पार्टी नेताओं के अनुसार घंटे भर के मंथन के बाद पार्टी ने छह नामों पर मुहर लगा दी। इसमें दोनों मौजूदा सांसदों आरके सिन्हा और सीपी ठाकुर का भी नाम शामिल है। इसके अलावा चार और नए नाम भी तय हुआ। प्रदेश अध्यक्ष इन नामों से केंद्रीय नेतृत्व को बतायेंगे ..
गौरतलब है कि पार्टी नेताओं के अनुसार मौजूदा सांसदों में से किसी एक को भी राज्यसभा में जाने का मौका मिलने की संभावना अधिक है। वैसे इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह भी कयास लगाया जा रहा है कि कोर वोट बैंक को खुश करने के लिए पार्टी किसी नए चेहरे को भी राज्यसभा भेज सकती है। वैसे जब तक केंद्रीय नेतृत्व की ओर से विधिवत नामों की सूची जारी नहीं होती, इस पर संशय कायम रहेगा। हालांकि पार्टी में ऐसे नेता दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाना शुरू कर दिए हैं।
