सरकारी आवास खाली करने का नोटिस मिलने के बाद वायनाड में राहुल गांधी बोले, चाहे 50 बार मेरे घर ले लो लेकिन….
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को वायनाड में जनसभा को संबोधित किया और भाजपा पर इस दौरान जमकर निशाना साधा राहुल गांधी ने कहा कि 50 बार मेरे घर को ले लो मैं वायनाड और भारत के लोगों के लिए मुद्दे उठाता रहूंगा 4 साल पहले मैं यहां आया और आपका सांसद बना मेरे लिए कैंपेन एक अलग तरह का कैंपियन था वह सोचते हैं कि मेरे घर पर पुलिस भेज कर या मेरे घर को लेकर मुझे डरा देंगे लेकिन मैं खुश हूं कि उन्होंने मेरा घर ले लिया राहुल गांधी ने कहा सांसद तो बस एक पेग है या एक पद है इसलिए बीजेपी टैग हटा सकती है पढ़ ले सकते हैं घर ले सकते हैं और मुझे जेल में भी डाल सकते हैं लेकिन वह मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से रोक नहीं सकते मैंने संसद में पीएम से एक उद्योगपति को लेकर सवाल पूछा कि अडानी के साथ अपने रिश्ते को एक्सप्लेन एक्सप्लेन कीजिए पहली बार आपने देखा कि सरकार ही संसद को नहीं चलने दे रही थी कुछ भी हो जाए लेकिन मैं रुकने वाला नहीं हूं।
