December 11, 2025

पूर्वांचल की बात

प्रशान्त किशोर ने बताया बिहार को बदलने का फार्मूला

1 min read

बीजेपी या महागठबंधन नहीं…

हम दोनों को काट कर साफ कर देंगे’

प्रशांत किशोर का हमला,

बताया बिहार को बदलने का ‘फॉर्मूला

 

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर  ने पदयात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी के साथ-साथ महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. जनसुराज के ट्विटर हैंडल से शनिवार को वीडियो पोस्ट कर बताया गया है कि पीके बीजेपी या महागठबंधन किसका वोट काटेंगे. प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें लोग बता रहे के वो यहां आए हैं तो गणना हो रहा है कि किसका वोट कटेगा. कुछ आदमी कह रहा है बीजेपी का कटेगा तो कुछ लोगों का कहना है कि महागठबंधन का कटेगा, लेकिन मैं आप लोगों को बता देता हूं कि किसका वोट काटूंगा. मैं किसी का वोट नहीं काटूंगा, हम दोनों को काटकर साफ कर देंगे.

 

प्रशांत किशोर ने कहा- “उनको पता ही नहीं है कि हम उनमें से नहीं हैं जो लड़ने के लिए लड़ते हैं. हम यहां लड़ने आए हैं तो मानकर चलिए कि जीतने का खाका दिमाग में बनाकर आए हैं.” एक और वीडियो पोस्ट कर पीके ने अपने बयान में कहा है कि बिहार में पिछले 25-30 वर्षों में जितना आदमी एमपी और एमएलए बना चाहे वो किसी भी दल का हो सबकी सूची बनाइएगा तो आपको पता चलेगा कि 1250 परिवार का ही लोग यहां एमपी और एमएलए बनते हैं. नए आदमी को अवसर नहीं है. जिसके पिता जी मुख्यमंत्री हैं उनका बेटा मुख्यमंत्री बनेगा. जिसके पिता जी विधायक हैं उनका ही पुत्र विधायक बनेगा. बाकी सब आदमी बेरोजगार बैठकर मजदूरी करेगा.

पीके ने बताया कैसे बदल जाएगा बिहार

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मैं यही बदलने के लिए निकला हूं. अगर आप में क्षमता है तो आप आगे आइए. आपके पीछे हम ताकत लगाएंगे. समाज की मदद से जीतकर आइएगा तो समाज के लिए कुछ अच्छा कीजिएगा और खुद से बिहार बदलिएगा. पीके ने कहा कि मुख्यमंत्री बदलने और दल बदलने से बिहार नहीं बदलेगा. बिहार तब बदलेगा जब 100 या 150 अच्छे लोग विधायक बन जाएंगे. बिहार तब बदलेगा जब पांच हजार अच्छा आदमी मुखिया बन जाएगा. लोगों से कहा कि विकल्प सही लोगों के साथ बनें ताकि फिर आपके साथ धोखा नहीं हो. जो आदमी चुनकर आए वो सही आदमी हो. समाज को नोचने के लिए नहीं बल्कि समाज को देने के लिए काम करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.