मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता
नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2022 की अंतिम मन की बात कर रहे हैं। महीने के अंतिम रविवार को अपने मासिक रेडियो प्रसारण में उन्होंने आज क्रिसमस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी प्रधानमंत्री ने देशवासियों से ही समस्या किसी को याद करने का आह्वान भी किया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री के मन की बात को सुनने के लिए गाजियाबाद के मोहन नगर के आईटीसीएस कॉलेज में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे ।
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल और राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल भी मौजूद रहे ।
इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं से भरा हुआ था कई कार्यकर्ताओं को खड़े होकर भी प्रधानमंत्री की मन की बात को सुनते नजर आए ।
