December 9, 2025

पूर्वांचल की बात

पीएम मोदी ने देखी देव दिवाली काशी वाली, कहा- यही तो है मेरी अविनाशी काशी

1 min read

पीएम मोदी एक तरफ तो काशी में सौगात देने आए थे तो दूसरी तरफ देव दीपावली पर बाबा विश्वनाथ की नगरी की भव्यता के गवाह बने।

 

पीएम मोदी ने राजघाट पर देव दीपावली महोत्सव में शामिल होने से पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का जायजा लिया। इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे । इसके बाद पीएम ने अविरल गंगा पर चलने वाली अलकनंदा क्रूज से रंग बिरंगी लाइटों, लेजर शो और दीयों से सजे काशी के घाटों का नजारा देखा।

राजघाट पर पीएम मोदी ने पहला दीप जलाकर देव दीपावली पर्व की शुरुआत की। इसी मौके पर पीएम ने मंदिरों की वेबसाइट पावन पथ का भी उद्घाटन किया। उन्होंने इस दौरान लोगों को संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी से की ।

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल ने भले ही बहुत कुछ बदल दिया, लेकिन काशी की भक्ति-शक्ति और ऊर्जा अक्षुण्ण रही है। इसे कोई थोड़े ही बदल सकता है। सुबह से काशीवासी स्नान-ध्यान और दान में लगे हैं। काशी वैसी ही जीवंत है। यहां की गलियां वैसी ही ऊर्जा से भरी हैं। गंगा घाट वैसे ही दैदीप्यमान हैं। यही तो है मेरी अविनाशी काशी।

राजघाट के मंच से भी पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए विरासत का मतलब होता है अपना और अपने परिवार का नाम। हमारे लिए विरासत का मतलब होता है हमारी आस्थाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा ध्यान विरासत को संरक्षित करने में है। आज काशी की विरासत अन्नपूर्णा की मूर्ति वापस लौट रही है तो ऐसा लग रहा है जैसे काशी माता अन्नपूर्णा की आगमन की खबर सुनकर सजी-संवरी हों।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विरोध करने वालों ने काशी कॉरिडोर को लेकर भी काफी कुछ कहा था। लेकिन सदियों पहले काशी विश्वनाथ का मां गंगा से जो संबंध था, वो अब फिर स्थापित हो रहा है। नेक इरादे से जो काम किए जाते हैं, वो लाख विरोध के बावजूद सिद्ध होते हैं। अयोध्या इसका उदाहरण है। सालों से फैसले को लटकाने का काम किया गया, मगर जब ईश्वर ने चाह लिया तो अब मंदिर बन रहा है।

देव दीपावली पर सजे घाटों पर पीएम मोदी ने कहा कि लाखों दीपों से काशी के घाटों का जगमग होना अद्भुत है। गंगा की लहरों में ये प्रकाश और भी अलौकिक बना रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे पूर्णिमा पर देव दिवाली मनाती काशी महादेव के माथे पर चंद्रमा की तरह चमक रही है। उन्होंने ने कहा कि काशी की महिमा ही ऐसी है। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि काशी तो आत्मज्ञान से प्रकाशित होती है। इसलिए काशी पूरे विश्व को प्रकाशित करने वाली है। हर युग में काशी के इस प्रकाश से किसी न किसी महापुरुष की तपस्या जुड़ जाती है और काशी दुनिया को रास्ता दिखाती रहती है।

कोराना काल की वजह से पीएम मोदी 9 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र आए है। पिछली बार पीएम मोदी फरवरी में वाराणसी आए थे। लॉकडाउन के बाद से वे पहली बार वाराणसी आए हैं। प्रधानमंत्री का काशी का ये 23वां दौरा है। पीएम मोदी साढ़े  7 घंटे से भी ज्यादा का वक्त यहां बिताया। राजघाट से पीएम मोदी संत रविदास घाट गए। उसके बाद गौतम बुद्ध की पहली उपदेश स्थली सारनाथ गए । जहां बुद्ध के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो देखा। इस साउंड शो को  सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने आवाज दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.