आगरा मेट्रो का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, कहा- साहस, समर्पण के साथ आगे बढ़ेंगे तो नहीं रोक सकती कोई बाधा
1 min read
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया है। वर्चुअल शिलान्यास के दौरान सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी आगरा में कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहें। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दो कॉरिडोर वाले इस प्रोजेक्ट से आगरा घूमने वाले पर्यटकों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस प्रोजेक्ट से टूरिस्ट स्पॉट ताजमहल, आगरा फोर्ट, सिकंदरा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को जोड़ा जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि सैकड़ों सालों का इतिहास संजोए ये शहर 21वीं सदी के साथ कदमताल करने के लिए तैयार हैं। 8 हजार करोड़ से ज्यादा का ये मेट्रो प्रोजेक्ट आगरा में स्मार्ट सुविधाओं से जुड़े मिशन को और मजबूत करेगा। पिछले 6 सालों में यूपी केसाथ ही पूरे देश में जिस स्पीड और स्केल पर पर मेट्रो नेटवर्क का काम हुआ वो सरकार की पहचान और प्रतिबद्धता दोनों को दर्शाता है।
पीएम मोदी ने कहा कि जब आप साहस और समर्पण के साथ आगे बढ़ते हैं तो कोई भी बाधा आपको रोक नहीं सकती। भारत के युवा, भारत के छोटे शहर आज यही साहस और समर्पण दिखा रहे है।
पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक सुविधाएं और कनेक्टिविटी मिलने से पश्चिमी यूपी का ये सामर्थ्य और बढ़ रहा है। देश का पहला रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम मेरठ से दिल्ली के बीच बन रहा है। दिल्ली-मेरठ के बीच 14लेन का एक्सप्रेस वे भी जल्द ही इस क्षेत्र के लोगों को सेवा देने लगेगा।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आगरा में स्मार्ट सुविधाएं देने के लिए पहले ही लगभग 1 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का पिछले साल शिलान्यास करने का मुझे मौका मिला वो भी बनकर तैयार है।
शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की बहनों, बेटियों, किसानों, मजदूरों और व्यापारियों का विश्वास बीते हर चुनाव में दिखा है। यूपी समेत देश के कोने-कोने से चुनाव के नतीजों में ये विश्वास झलक रहा है। उन्होंने जनता से कहा कि आपका समर्थन मेरी प्रेरणा है।

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सीएम योगी ने कहा कि शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का एक नया स्वरूप मेट्रो के रूप में शुरू हो रहा है। ऐतिहासिक शहर आगरा को मेट्रो मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि हर साल आगरा में देश और विदेश से लाखों टूरिस्ट आते हैं। इको फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट सिस्टम की कमी की वजह से हमें टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आगरा मेट्रो परियोजना में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर हैं। परियोजना के पहले चरण में सिकंदरा से ताज ईस्ट गेट कॉरिडोर तैयार किया जाएगा। दिसंबर 2022 तक पहले चरण की मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी। सिकंदरा से ताज ईस्ट के बीच 13 मेट्रो स्टेशन होगा और ये 14 किमी लंबा होगा। दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक होगा और इसकी लंबाई 15.4 किमी होगी इसमें 14 मेट्रो स्टेशन होंगे। इस परियोजना काम यूपी मेट्रो कार्पोरेशन की देख-रेख में होगा। इस परियोजना से 26 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।
लखनऊ मेट्रो से आगरा मेट्रो काफी एडवांस होगी। कोचों में एलईडी स्क्रीन भी लगी होगीष मेट्रो में सफर करने वालों को आगरा के इतिहास, संस्कृति और विरासत के साथ ही आधुनिकता दिखाई जाएगी।
