धरने पर बैठे पहलवानो को क्या मिलेगा इंसाफ
दिल्ली के जंतर मंतर पर पिछले तीन दिनो से पहलवान धरने पर बैठे है इन लोगो की मांग है कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज किया जाये .दरअसल बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानो यौन उत्पीडन का आरोप लगाया है …अब देखना यही है कि यह धरना कब तक चलता है जिन लोगो ने देश को सम्मान दिलाया आज वो अपने सम्मान के लिये धरने पर है ..
