नवरात्रि में मां दुर्गा को कैसे करे प्रसन्न – कैसे करे पूजा
1 min read(1) पहला नवरात्रि मां शैलपुत्री:-
इस नवरात्रि में कैसे करें कलश स्थापना शुभ समय सुबह 5:34 मिनट से 7:30 tak सुबह उसके बाद 10:08 मिनट से 12:27 तक
दिन मे लाल चुनरी के साथ माता को मेहदी जरूर अर्पण करें घर के ईशान कोण मे करे मां की स्थापना
माता को लाल वस्त्र अर्पण और खुद भी लाल वस्त्र धारण करें माता को कमल का फूल बहुत प्रिय है 5 प्रकार की चीजों से मां की पूजा करे।
2 लौंग के फूल, मां को की अर्पण किसी खास मनोकामना के लिए एक कमल का फूल,1 पान का पत्ते पर सुपारी,लौंग,इलायची रख कर अर्पण करे होंगी आपकी मनोकामना पूरी होंगी…
या देवी सर्वभूतेषु मां शैलपुत्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:। ओम् शं शैलपुत्री देव्यै: नम:।
(2) दूसरा नवरात्रि मां ब्रह्मचारिणी:-
सफ़ेद वस्त्र या क्रीम रंग का वस्त्र धारण करे,माँ को बेलपत्र है अधिक प्रिय,नारियल से बनी हुई मिष्ठान अर्पण करे पूजा का समय 5:00 से 7:00 तक शाम को 6:30 से 7:30
खास उपाय के लिए बेलपत्र पीले चंदन से ओम लिख कर माँ को अर्पण करे।
(3) तीसरा नवरात्रि मां चंद्रघंटा:
पूजन का समय सायकाल से सूर्य अस्त के बाद तिल से बने हुए मिष्ठान से माँ को भोग लगाए,पीले फूल और अनानास माँ को है प्रिय।
(4) चौथा नवरात्रि माँ कुष्मांडा:-
गुलाबी वस्त्र है माँ को प्रिय और पूजा का समय सूर्य उदय के बाद और सूर्य अस्त से पहले पंच मेवा का भोग ओर कमल का फूल प्रिय है,मनोकामना पूर्ति के लिए माँ को दही का भोग लगाए।
(5) पांचवा नवरात्रि माँ स्कंदमाता
पीले वस्त्र और केसर का तिलक माँ को बहुत प्रिय है,घर का बना हुआ हलवे से माँ को भोग लगाए और पीले फल माता को अर्पण करें और गेंदे के फूल से माँ की करे पूजा।
(6) छठा नवरात्रि माँ कात्यानी
सिंगार में 16 प्रकार की चीजों से करें प्रिय की पूजा,पूजा का समय शाम सूर्य अस्त के बाद रात्रि 11:00 बजे से पहले पंचमेवा से बनी हुई खीर माता को प्रिय है लाल गुलहड़ का फूल ओर अनार का फल माता को विशेष प्रिय है।
(7)सातवा नवरात्रि माँ कालरात्रि:
पूजा का समय सूर्य अस्त के बाद, तिल के तेल का दीपक जलाकर करें माँ की पूजा, विशेष प्रिय हैं जटा वाला नारियल उसके ऊपर सिन्दूर और मौली रखकर, माँ को करें अर्पण, जिससे होगी आपकी मनोकामना पूरी, काले फल और नीले रंग के फूल माँ को विशेष प्रिय।
(8) अठवा नवरात्रि मां महागौरी:-
पूजा का समय सुबह 6:00 से 9:00 शाम को 7:00 से 11:00 बजे तक,हलवा पूरी का भोग लगाए,जयफल है माँ को विशेष प्रिय और लाल रंग के वस्त्र और लाल रंग के फूल माँ को बिशेष प्रिय है साथ मैं नारियल के तेल का दीपक जलाए
(9)नवम नवरात्रि मां सिद्धिदात्री:-
पूजा का समय सुबह 9 बजे से 12:30 दोपहर तक, सफेद और पीले वस्त्र है, माँ को प्रिये, चावल की खीर बनाकर उसमे केसर डालकर माँ को भोग लगाए, पीले फल ओर पीले फूल अर्पण करे।
