शिलालेख से युवा पीढ़ी को क्रांतिकारी इतिहास का मिलेगा ज्ञान,जानिए पर्यटन विभाग की क्या है तैयारी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ के क्रांतिकारी इतिहास से हर कोई वाकिफ है।
इसी कड़ी में आज की युवा पीढ़ी मेरठ के प्रत्येक प्रांतीय स्थल के इतिहास को जान पाए उसके लिए क्रांति पथ पर भी शिलालेख लगाने का कार्य शुरू हो चुका है जिसमें मेरठ के विभिन्न क्रांतिकारियों स्थलों का पूरा विवरण लिखा जा रहा है।
राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में कार्यरत हरिओम शुक्ला ने बताया कि पर्यटन विभाग के तत्वाधान में 1 किलोमीटर की दूरी शिलालेखों को तराशने का कार्य किया जा रहा है उनके बारे में जानकारी दी जा रही है जो युवा क्रांति के इतिहास के बारे में भी आएंगे।
