December 11, 2025

पूर्वांचल की बात

महागठबंधन में फूट-मांझी के बाद RLSP बोली- RJD छोड़े अहंकार

1 min read

बिहार में आगामी 6 महीने मैं विधानसभा चुनाव होने वाला है ऐसे में तमाम राजनीतिक दल और गठबंधन अपनी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं।

एक और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार एनडीए एकजुट नजर आ रहा है तो दूसरी तरफ महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक दिखाई नहीं दे रहा है

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा विकासशील इंसान पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी जैसी तमाम छोटी पार्टियों ने  आरजेडी के साथ दबाव बढ़ाते हुए दो टूक कहा है कि जितना जल्दी हो सके कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाई जाए वरना यह पार्टियां मार्च के अंत में अलग रास्ता अख्तियार करने पर मजबूर हो जाएंगी मैं दूसरी और आरजेडी ने कह दिया है कि आरजेडी के बिना इन पार्टियों का कोई खास महत्व नहीं है।

लिहाजा इस बीच कांग्रेस सामंजस्य बनाने की बात कर रही है महागठबंधन खींचतान के बीच बिहार के नेता बहुत खुश नजर आ रहे हैं जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि हमारे एनजीए के महा मुकाबले महागठबंधन में समन्वय नहीं है

आरजेडी का स्वभाव है खाओ और खाने मत दो इसी के चलते जनता दल में आधा दर्जन बार से ज्यादा फूट पड़ चुकी है आ जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के चलते पिछली बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली 40 सीटें जबकि लालू यादव को सजा देने के पक्ष में थे ही नहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा महागठबंधन में जारी आपसी खींचतान पर तंज कसते हुए बीजेपी ने कहा कि महागठबंधन सिरका है आपस में कहीं कोई सामंजस्य नहीं है।

दूसरी ओर आर एल पी ने आगे कहा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी सख्त रुख अपना लिया है पार्टी के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कुछ लोग चाहते हैं कि तेजस्वी यादव सीधा मुख्यमंत्री बन जाए लेकिन जब सभी लोग मिलेंगे तभी मुख्यमंत्री बन पाएंगे नहीं तो किस्मत के धनी नीतीश कुमार फिर बनेंगे बिहार के सीएम दूसरी और कांग्रेसी ने कहा कि मतभेद खत्म करने की कोशिश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.