छापा मरने वाले को छाप देंगे सीबीआई और ED की छापेमारी पर बोले लालू प्रसाद यादव
लालू यादव को नही मिली पैरोल
दिल्ली में सोमवार को आयोजित आरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन के बीच लालू प्रसाद यादव ने भाजपा और जांच एजेंसियों को जमकर हमला बोला ।
लालू ने कहा हम लोग जनता के लिए कार्य कर रहे हैं जब कोई भी कार्य करना शुरू करते हैं तो सीबीआई का फरमान आ जाता है।
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जब जब हम लोग होते हैं कुछ भी कार्य करते हैं तब तक और सीबीआई छापा मारने आ जाते हैं ।
छापा छापा से हम लोग डरने वाले हैं क्या ?
छापा छापा मारेंगे ,आपको छाप देंगे हम लोग ।
लालू प्रसाद यादव के इस भाषण पर बैठक में जमकर लोग ठहाके लगाते नजर आए।
आगे लालू प्रसाद यादव ने हाथ की ओर इशारा करते हुए कहा कि जैसे पहले छापा जाता था वैसे ही देश की जनता आपकी छपिया कर देगी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव ने कहा।
