खेसारीलाल आजकल किस हिरोइन से साथ रोमांस कर है
1 min read
भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल आजकल किसी और हिरोईन के साथ रोमांस करते नजर आ रहे है क्या आप जानते है कि आखिर वो हो कौन जिसके साथ खेसारी आजकल जिसके साथ चर्चा में है …
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है. बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि बढ़ते स्टारडम को देखते हुए खेसारी ने अपनी फीस बढ़ा दी है और हो भी क्यों ना… कोई भोजपुरी फिल्म हो गया गाना खेसारी का नाम जुड़ते ही सुपरहिट मान लिया जाता है.
हाल ही में खेसारी का एक ऐसी ही धमाकेदार गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता नजर आ रहा है. ये गाना है तो काफी पुराना लेकिन अब तक देखा जा रहा है. इस गाने में खेसारी काजल राघवानी नहीं बल्कि किसी अन्य एक्ट्रेस के साथ डांस और रोमांस करते दिख रहे हैं.खेसारी लाल यादव का ये गाना उनकी फिल्म ‘राजा जानी’ से है. इस फिल्म के सभी गाने खूब पसंद किए गए लेकिन इसका गाना ‘लगावे बोरो प्लस’ यूट्यूब पर जबरदस्त हिट साबित हुआ. फिल्म के इस गाने को ख़ुद खेसरी लाल ने जानी-मानी भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह के सा मिलकर गाया है. इस गाने को अब तक लाखों लोग देख चुके हैंइस गाने में खेसारी अपने ही मस्ती भरे अंदाज में एक्ट्रेस के साथ धमाकेदार डांस औऱ रोमांस करते नजर आ रहे है.
वहीं खेसारी के इस अंदाज को खूब पसंद भी किया जा रहा है. यही कारण है कि 2018 में रिलीज हुआ ये गाना आजतक लोगों की पसंद बना हुआ है. खेसारी इस गाने में व्हाइट टी-शर्ट और व्हाइट ट्राउजर पहने दिख रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का सूट पहन रखा है. आम तौर पर खेसारी की जोड़ी सबसे ज्यादा काजल राघवानी की के साथ जमती है लेकिन इस गाने में वो किसी अन्य एक्ट्रेस के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें कि खेसारी भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार्स में से गिने जाते हैं, जो बिग बॉस तक पहुंच चुके हैं. उन्होंने कपिल शर्मा के शो पर भी शिरकत की थी.
