ज्योतिरादित्य सिंधिया आज हाथ में थामेंगे कमल का फूल
कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता आज से भाजपाई हो जाएंगे जी हां हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का जो आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लेंगे
बताया जा रहा है कि तकरीबन 12:30 बजे ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में कमल का फूल खाएंगे और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता को ग्रहण करेंगे
सूत्रों की माने तो पूरी तरीके से ज्योतिरादित्य सिंधिया की बातचीत हो गई है कि वह राज्यसभा सदस्य बनाए जाएंगे और इसके अलावा मुमकिन है कि उनको कैबिनेट में भी जगह मिले और उनके सहयोगी उनके साथ आएंगे समर्थक साथ आएंगे विधायक साथ आएंगे उनको जिम्मेदारी दी जाएगी मध्यप्रदेश में हल्की के तस्वीरें तभी साफ होगी जब यह सब जमीन पर उतरेगी
लेकिन सूत्रों की मानें तो तमाम डील होने के बाद ही ज्योतिरादित्य सिंधिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की बात करें तो लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध में बयानबाजी हो रही है
कांग्रेस के नेता रंजन चौधरी ने कहा यह दुखद है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ रहे हैं हालांकि उनको पार्टी ने बहुत कुछ दिया ,दूसरी ओर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने कहा कि पार्टी एक ही व्यक्ति को सब कुछ नहीं दे सकती
ज्योतिरादित्य सिंधिया को बहुत कुछ दिया उसके बावजूद पार्टी को छोड़कर जाना है यह एक तरीके से मौका परस्ती है जो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिखाइए ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगर बात करें तो बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय से मुलाकात करने के लिए वक्त मांग रहे थे लेकिन कांग्रेस ने नहीं दिया ।
सूत्रों की मानें तो पिछले 15 महीने से लगातार ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बड़ी जिम्मेदारी इंतजार में थे जो उनको नहीं मिला और यह नाराजगी है जिसके चलते आखिरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं।
अगर उनके घर वालों की बात करें तो उनकी बुआ यशोधरा ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी में शामिल हो रहे हैं उनका स्वागत है जो काम दादा नहीं कर पाए और वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी स्वागत किया…
