जाते-जाते रमेश बैस दर्द दे गए हेमंत सोरेन को
झारखंड के निवर्तमान राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंड और वहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर खुलकर बात की उन्होंने कहा कि मध्य सुरेंद्र बहुत अच्छे नेता है लेकिन राज्य में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है।
इसके अलावा रमेश बैस ने झारखंड में कहा कि झारखंड में सबसे बात अच्छी बात यह है कि यहां के लोग बहुत सीधे सरल अच्छे हैं लेकिन यहां से जाने से पूर्व इस बात का मलाल बना रहेगा की लाख कोशिशों के बावजूद व कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर नहीं करवा सके।
रमेश बैस ने कहा मैं व्यक्तिगत तौर पर मानता हूं कि हेमंत सोरेन अच्छे नेता है लेकिन राज्य के लिए कुछ भी बड़ा करने के लिए मेरे समझाने के बावजूद वह नहीं कर सके तो मैं भी जाकर कुछ नहीं कर सका।
गौरतलब है कि राज्य में बड़े सांप्रदायिक दंगे हो चुके हैं इस वक्त भी पलामू में के पाकी में महाशिवरात्रि से पहले दो गुटों के बीच झड़प के माहौल के चलते तनावपूर्ण बना हुआ है हिंसा प्रभावित पाकी प्रखंड में धारा 144 लागू कर दी गई है हालांकि हालात पर काबू पा लिया गया है।
दरअसल पांकी की मस्जिद से सटे चौक पर महाशिवरात्रि के मौके पर तोरण द्वार लगाने के लिए दो गुटों में विवाद के बाद हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान उपद्रवियों ने दो घरों को आग के हवाले कर दिया। इसके साथ ही हिंसक भीड़ ने आधा दर्जन दुकानों में तोड़फोड़ की पत्थरबाजी की घटना में कई पूरे सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए।
