हेमंत सोरेन सरकार की नहीं गली दाल 65 लाख परिवारों को चना देने की तैयारी
Hemant Soren, CM , Jharkhand
झारखंड में 65 परिवारों को हर महीने 1 किलो चना दाल देने की योजना पर ग्रहण लग गया है |
थोक बाजार में चना दाल की गिरती कीमती और टेंडर में उससे अधिक की दर ने खाद्य आपूर्ति विभाग की परेशानी बढ़ा दी है .
अब ऐसे मामले में विभाग चना दाल के बजाय लाभुकों को चना देने पर विचार कर रही है सरकार ने फिर से सीधे चुनाव खरीदकर लाभुकों को देने की ओर कदम बढ़ा सकती है झारखंड में 6500000 परिवार के चूल्हे पर हेमंत सोरेन सरकार की दाल अब नहीं कर पाएगी।
