होली के मौके पर आम्रपाली ने मचाया धूम
1 min read
भोजपुरी की जानी-मानी हीरोइन आम्रपाली दुबे और निरहुआ होली के मौके पर एक नया भोजपुरी गीत लेकर आए हैं जो खूब वायरल हो रहा है इस भोजपुरी गीत ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी है आम्रपाली दुबे और निरहुआ इस वीडियो में पूरी तरह से होली के रंग में सराबोर है इस वीडियो सॉन्ग को होली के मौके पर को पसंद किया जा रहा है आम्रपाली के गाने के बोल है होली कब तू मनाइबू है..
