पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने गोवा में किया HIFAA 2025 का उद्घाटन – हेल्थकेयर और फैशन का अनोखा संगम
1 min read
HIFFA Award
गोवा, 30 अगस्त 2025: हेल्थकेयर और फैशन के अद्भुत संगम के साथ हेल्थकेयर आइकॉनिक फैशन एंड अवॉर्ड्स (HIFAA) का दूसरा संस्करण आज गोवा के प्रतिष्ठित ताज होटल में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने किया।
यह आयोजन इसलिए खास रहा क्योंकि इसने चिकित्सा जगत की उत्कृष्टता के साथ फैशन और वेलनेस को एक मंच पर लाकर इतिहास रच दिया। इस पहल का उद्देश्य है उन डॉक्टर्स और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को सम्मानित करना जिन्होंने समाज के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है, साथ ही लाइफस्टाइल और वेलनेस को बढ़ावा देना।

उद्घाटन के मौके पर अजय कुमार मिश्रा ने कहा डॉक्टर असली हीरो हैं, और उनके अथक प्रयासों को पहचान मिलना बेहद जरूरी है।” उन्होंने संस्थापक डॉ. बिस्वजीत मंडल और सह-संस्थापक हेमांशु मेहता की सराहना की, जिन्होंने एक ऐसा अनोखा कॉन्सेप्ट पेश किया जिसमें पेशेवर उत्कृष्टता और लाइफस्टाइल दोनों का उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर गोवा और भारत के अन्य हिस्सों से आए 30 डॉक्टरों को प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। साथ ही, डॉ. राहुल बाजपेयी, डॉ. संतोष पांडे, डॉ. कुमार दुस्सा (ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ), ग्लोबल वेलनेस गुरु डॉ. मिक्की मेहता, डॉ. अली ईरानी और डॉ. प्रीति रेड्डी ने हेल्थकेयर और वेलनेस के भविष्य पर पैनल डिस्कशन में भाग लिया।

कार्यक्रम में ग्लैमर का तड़का लगाया अभिनेत्री, मॉडल और इंफ्लुएंसर एकता जैन ने, जिन्होंने इस शाम को होस्ट किया, जबकि बॉलीवुड सिंगर देव नेगी ने शानदार लाइव परफॉर्मेंस देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट रणबीर लैशराम और उनके स्टूडेंट्स ने शानदार प्रदर्शन कर फिटनेस को नए अंदाज में पेश किया।
जनरल फिजीशियन डॉ. रजनीकांत मिश्रा ने ताज़ा मुद्दों पर चुटीले चुटकुलों से सभी का मनोरंजन किया, जिससे महफ़िल और भी रोचक बन गई।मीडिया पार्टनर के तौर पर BIG FM गोवा के आरजे आकाश और आरजे नम्रता ने डॉक्टर्स के इंटरव्यू लिए और लाइव कवरेज से इस इवेंट को और खास बना दिया।

संस्थापक डॉ. बिस्वजीत मंडल ने कहा,“मेरा सपना था कि मेडिकल फील्ड से जुड़े लोगों के लिए कुछ अलग करूं। HIFAA के इस एडिशन में हेल्थकेयर हीरोज को सम्मानित करना हमारे लिए गर्व की बात है।सह-संस्थापक हेमांशु मेहता ने कहा,
“जय श्री कृष्णा! आप सबका यहां स्वागत है। HIFAA का उद्देश्य है हेल्थकेयर को एक आइकॉनिक प्लेटफॉर्म देना, जहां उत्कृष्टता और लाइफस्टाइल का संगम हो। कार्यक्रम का समापन भव्य अवॉर्ड सेरेमनी के साथ हुआ, जिसने HIFAA को भारत का ऐसा एकमात्र मंच बना दिया जो हेल्थकेयर और फैशन के संगम का जश्न मनाता है, और गोवा को इस नए ट्रेंड का केंद्र बना दिया।
इसे भी पढे़:-https://apnapurvanchal.in/bhojpuri-actor-pawan-singh-story/
