जदयू के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक बीजेपी में हुए शामिल
कभी नीतीश कुमार के खास रहे अजय आलोक ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. जय आलोक पहले जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता थे उन्होंने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत जनता दल यूनाइटेड से ही की थी ।
अजय वालों को पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मतभेद के चलते पार्टी से निकाल दिया गया था।
अजय आलोक आज केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव पीयूष गोयल राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर कहा कि भाजपा में आकर मुझे ऐसा लग रहा है मैं अपने परिवार में ही आया हूं जिसके मुखिया मोदी जी हैं अगर मेरा 1% योगदान भी मोदी विजन में हो सका तो वह मेरे लिए गर्व की बात है।
इसके अलावा नीतीश कुमार के बारे में अजय आलोक ने कहा नीतीश कुमार को बहुत लोग पलटी मार कहते हैं जो बिल्कुल सही है उन्होंने ही 87 साल बाद जेल मैनुअल में संशोधन किया था और यह जेल मैनुअल में संशोधन था कि अगर सरकारी सेवक की हत्या होगी तो उसे कभी रिहा नहीं किया जाएगा अब आनंद मोहन और बाकी कैदियों को उन्हें रिहा करना था इसलिए संशोधन किया।
