बिहार मॉडल देख अब नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं-तेजस्वी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
- तेजस्वी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
- पीएम मोदी पर साधा निशाना
- कहा बिहार माॅडल देखकर बांट कहे है नियुक्ति पत्र
डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सुना है कि प्रधानमंत्री 75 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं। यह बिहार मॉडल है, जिसे अब पूरा देश अपना रही है। राजधानी पटना में शुक्रवार को कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह की ओर से आयोजित श्री कृष्ण सिंह जयंती कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी ने ये बातें कहीं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन सरकार नियुक्ति पत्र बांटने लगी तो वह भी 75000 लोगों को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि वादा हर साल दो करोड़ रोजगार देने का था, इसके हिसाब से 8 साल में 16 करोड़ लोगों को रोजगार मिलना चाहिए था। लेकिन जुमला पार्टी की सरकार ऐसा करने में नाकाम रही है।
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 9469 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग अपने बल पर बिहार को विकसित कर रहे हैं। 2005 से बिहार के हर क्षेत्र और हर वर्गों के लिए बड़े पैमाने पर काम किए गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य सेवा का भी शुभारंभ किया। कहा कि विभिन्न विभागों में खाली पद भरे जा रहे हैं, आगे और इस कार्य में तेजी लाई जाएगी।
