December 10, 2025

पूर्वांचल की बात

कोरोना वायरस का कहर बिहार के नेताओं ने जनता से बनाई दूरियां

1 min read

अगर यह कहे कि करोना वायरस के चलते ब्रेक लग गया है तो गलत नहीं होगा जिया करो ना के चलते तेजस्वी यादव की बेरोजगारी यात्रा और चिराग पासवान की बिहार में फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा पर ब्रेक लग गया है इसके साथ ही आजादी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को भी रद्द करना पड़ गया है जेडीयू बीजेपी का सम्मेलन भी कोरोना वायरस के चलते रद्द करना पड़ा है।

देश में पहली बार ऐसा हो रहा है जब सियासत करने वाले लोग खुद इतना मजबूर और लाचार दिखने लगे हो वह भी ऐसे समय में जब बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है और नेतागण कोरोना के चलते अपने ही घर में नजरबंद नजर आ रहे हैं ।

करोना अब लोगों को डराने लगा है चाहे वह आम आदमी हो या खास आदमी हो सभी लोग इस महामारी से बचने के तरीके ढूंढ रहे हैं ऐसे में सबसे मुश्किल हालात में है बिहार के नेता जो इस चुनावी साल में करो ना किधर से घर में ही नजरबंद है।।

आलम क्या आ गया है एक नेता कहने लगे को रोना नहीं तो हमें बेरोजगार कर दिया है अब ना तो कार्यकर्ता हमसे मिलने आते हैं और ना ही हम अपनी जनता से मिलने जा पाते हैं यह दर्द है कांग्रेस के एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा का जो मानते हैं कि को रोना के चलते उनका राजनीतिक जीवन उलट-पुलट गया है और राज्य की जनता कटने लगी है।

अब बात करते हैं आरजेडी की तो भैया तेजस्वी ने बेरोजगारी यात्रा पर रोक लगा दिया है तो इस पर आजादी के कुछ नहीं था तो यह भी कहते हैं कि सबसे बड़ी करो ना कि मार अकेले आरजेडी नहीं झेली है जिससे जल्दी ऊबर भी नहीं पाएंगे।

दूसरी ओर अगर भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू की बात करें तो करो ना को लेकर भया व माहौल है डर का माहौल है बीजेपी और जेडीयू के नेता तो यह भी कहते कि वह अपनी जनता कार्यकर्ता से दूर होते जा रहे हैं उनकी राजनीति के लिए बेहद खतरनाक है और कहीं ना कहीं करो ना का साइड इफेक्ट सामने आ रहा है करोना के चलते एक तरफ तेजस्वी की बेरोजगारी यात्रा चिराग पासवान की फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा पर रोक लग गया है इसके साथ ही 2 दिन से प्रशिक्षण को भी करना पड़ा है।

हालांकि दुनिया भर में करोड़ों को लेकर दहशत का माहौल है लेकिन बिहार के राजनेताओं का तकलीफ भी दिखने लगा है जाहिर है बिहार में इसी साल चुनाव होने वाले हैं और सब एक पार्टियां सभी पार्टियां रैलियों की तैयारी में जुटी थी तभी करोना ने दस्तक दे दिया ऐसे में सियासी पार्टियों की सारी तैयारियों पर कोरोना ने पानी फेर दिया।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.