यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकॉप्टर से की कावड़ यात्रा की समीक्षा
1 min read
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकॉप्टर के जरिए कावड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण किया इस दौरान वह गंभीरता से कावड़ यात्रा के लिए बनाए गए रास्तों को देखते हुए नजर आए ।

सीएम योगी हेलीकॉप्टर से ही हाथ हिलाकर कावड़ियों का अभिवादन कर रहे थे मुख्यमंत्री ने कांवरियों के लिए बनाए गए विश्राम स्थल और खाने-पीने का इंतजाम का जायजा लिया।
इस दौरान कावड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से गुलाब के फूलों की पुष्टि की गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर मुजफ्फरनगर बागपत मेरठ और गाजियाबाद जिले के ऊपर से होता हुआ गुजरा।सीएम लगातार ऊपर से कांवरियों को देख रहे थे इसके साथ ही उन्होंने तमाम लेकर अधिकारियों से चर्चा भी की।
