सीएम नीतीश ने दिवाली पर दिए कई सौगात, तेजस्वी के सामने लालू-राबड़ी राज की याद दिलाई
1 min read
सीएम नीतीश ने दिवाली पर दिए कई सौगात, तेजस्वी के सामने लालू-राबड़ी राज की याद दिलाई
- दीवाली पर सीएम नीतीश कुमार ने दिया सौगात
- डिजिटल हेल्थ योजना का दिया तोहफा
- उपमुख्यमंत्री के सामने लालू राबडी राज को किया याद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को दिवाली के पहले कई तोहफे दिए। नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना का शुभारंभ किया। इससे पहले राज्य में 20 लाख नौकरी व रोजगार के वायदे तक तहत 9476 स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्त पत्र प्रदान किया। इनकी बहाली संविदा के आधार पर की गयी है।
सीएम ने 224.19 करोड़ की लागत वाली जनहित की 24 योजनाओं का उद्घाटन। इसके साथ साथ बेगूसराय और बक्सर में 515 करोड़ की लागत से बनने वाले सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने भोजपुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की भी घोषणा की
मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग अपने बल पर बिहार को विकसित कर रहे हैं। 2005 से बिहार के हर क्षेत्र और हर वर्गों के लिए बड़े पैमाने पर काम किए गए हैं। सीएम ने पुराने दिनों की भी याद दिलाई। तेजस्वी यादव की मौजूदगी में सीएम ने 2005 के पहले के बिहार की याद दिलाई। उस दौरान बिहार में तेजस्वी के माता पिता लालू-राबड़ी देवी राज की याद दिलाई।
यही नही मीडियाकर्मियों पर सीएम ने तंज कसा और कहा कि एक तरफ का सबकुछ लिखते हैं और इधर जो काम होता उस पर ठीक से ध्यान नहीं देते। सीएम ने मुख्यमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य सेवा का भी शुभारंभ किया और कहा कि विभिन्न विभागों में खाली पद भरे जा रहे हैं, आगे और इस कार्य में तेजी लाई जाएगी।
