शोभा अहोत कर और विकास वैभव विवाद पर सुशील मोदी का बयान,आईपीएस अफसरों का मनोबल तोड़ रहे हैं नीतीश कुमार
बिहार मैं आईएएस और आईपीएस अधिकारियों से जुड़ी टकरा हट के कई मामले सामने आ रहे हैं सीनियर आईएएस अधिकारी केके पाठक के बाद अब आईपीएस विकास वैभव और होमगार्ड के डीजी शोभा आहूत कर का विवाद सियासी रंग लेने लगा है पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में आईपीएस अधिकारी विकास वैभव को जमकर फटकार लगाई तो अब उनके बचाव में भाजपा उतर आई है इस मामले में बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विकास वैभव का पक्ष लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार अधिकारियों का मनोबल तोड़ रहे हैं।
पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजद से हाथ मिलाने के बाद नीतीश कुमार लगातार पुलिस अधिकारियों का मनोबल तोड़ने वाला रवैया अपना रहे हैं सिस्टम से पीड़ित आईजी विकास वैभव को ही सार्वजनिक रूप से फटका आना और विधायकों मंत्रियों को अपमानित करने वाले आईएएस अफसर के के पाठक को संरक्षण देना कार्यपालिका को गलत संदेश देना है उन्होंने कहा कि इस सरकार में काबिल अफसर ही प्रताड़ित हैं।
इसके अलावा सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आईपीएस अमित लोढ़ा की कार्यशैली से लोग खुश हैं और उन पर खाकी वेब सीरीज बनाई गई लेकिन इस पर लोढ़ा की प्रशंसा करने के बजाय उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई शुरू की गई।
