बिहार में सक्रमित लोगो की संख्या बढकर 225 हुई-मधेपुरा और औरंगाबाद में पहली बार मिले मरीज-दो की मौत
बिहार मे कोरोना वायरस तेजी के साथ पैर पसार रहा है ..शनिवार को वायरस के दो नये मामल सामन आने के बाद राज्य में कोरोना मरीज की संखया बढकर 225 हो गया है ..
प्रधान सचिव संजय कुमार के मुताबिक बक्सर के नया भोजपुर में दो पुरुषो मं कोरोना की पुष्टि हुई ..इन लोगो के संपर्क में आये लोगो का पता लगाया जा रहा है ..
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की और एक वैशाली के मरीज की मौत हो चुकी ..
