December 10, 2025

पूर्वांचल की बात

कोरोना महामारी के बीच बिहार में एक बार चमकी बुखार ने दी दस्तक

नीतीश कुमार ,मुख्यमंत्री

देश में एक ओर कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है तो दूसरी ओर बिहार में एक बार फिर से एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम यानि की चमकी बुखार ने दस्तक दी है। इस इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के कारण इस साल अब तक मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में छह बच्चों को भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन का अभी भी इलाज चल रहा है, दो को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक बच्चे की मौत हो गई है।

एसकेएमसीएच में पिछले साल भी चमकी बुखार का प्रकोप देखने को मिला था। अकेले इस अस्पताल में चमकी बुखार से करीब 150 बच्चों की मौत हो गई थी और पूरे बिहार में इस बीमारी की वजह से तकरीबन 200 बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

बिहार सरकार ने इस बीमारी से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी। खास कर मुजफ्फरपुर में बच्चों का टीकाकरण किया गया था। लेकिन इस साल भी इस बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती हो रहे बच्चे, सरकार के टीकाकरण पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.