बिहार में गुंडों अपराधियों को कौन दे रहा है संरक्षण? नित्यानंद राय ने लिया तेजस्वी नीतीश कुमार का नाम
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने वह खुद समस्या है तो समाधान क्या करेंगे नित्यानंद राय मुजफ्फरपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि लोगों ने नीतीश कुमार को समझ लिया है कि अब बिहार को अंधकार में ले जा रहे हैं कानून व्यवस्था चौपट हो गई है ।
लोगों में भय का माहौल है बिहार का भविष्य अंधकार में जा रहा है और नौजवान पलायन करने को मजबूर है कोई उद्योग धंधा नहीं लगा पिछले एक हफ्ते में बिहार में 1352 अध्याय 500 हत्या के प्रयास दोस्त और रेप और अपहरण और 100 रंगदारी के मुकदमे दर्ज हुए हैं कई मामलों को तो दर्ज भी नहीं किया गया है नहीं तो यह आंकड़ा कहीं और ज्यादा होता।
नित्यानंद ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गुंडाराज स्थापित हो चुका है अपराधियों का राज्य सरकार बहरी और गूंगी हुई है लेकिन जनता ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है इस गूंगी और बहरी सरकार के काम को जनता खोल देगी।
