भोजपुरी इंडस्ट्री क्रिकेट प्रीमियर लीग की हुई शुरुवात
1 min read
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में 20 फरवरी से 23 फरवरी के बीच भोजपुरी प्रीमियर लीग मैच आयोजित किए जाएंगे.आयोजित होने वाले लीग मैच में चार टीमें आपस में भाग लेगी। इस लीग से बोजपुरी सिनेमा जगत की बड़ी हस्तियां मनोज तिवारी रवि किशन और निरहुआ के साथ साथ भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री भी जुड़ी है और मैच के दौरान मौजूद भी रहेंगी..
आयोजित होने वाले क्रिकेट में 15 ओवर के मैच खेले जाएंगे। सबसे पहले चारों टीमें आपस में मैच खेलेंगी।उनमें से नंबर 1 और 2 पर आने वाली दोनों टीमों की भिड़ंत फाइनल मैच में होगी।
इस प्रीमियर लीग में ब्रांड एंबेसडर फिल्मी कलाकार राजपाल यादव को बनाया गया है, जो लीग मैच के दौरान विभिन्न मुद्राओं में नजर आएंगे ।
कभी वह क्रिकेट खेलने भोजपुरी कलाकारों का हौसला बढ़ाएंगे तो कभी बैटिंग के लिए दूसरी टीम को प्रोत्साहित करेंगे। अपनी तरह का यह पहला आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें भोजपुरी फिल्मी दुनिया की जानी-मानी हस्तियां क्रिकेट मैदान में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करती नजर आयेगी और लोगों का मनोरंजन भी करेंगी।
20 से 23 फरवरी के बीच अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में लखनऊ वासियों को क्रिकेट के मैदान में मैच के साथ भोजपुरी फिल्मी दुनिया के प्रमुख और चर्चित हस्तियों को देखने का मौका भी मिलेगा और मनोरंजन भी होगा।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजपाल यादव ने बताया कि उनको उम्मीद है कि आने वाले समय में इस तरह के और भी मैचों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि सभी लखनऊ वासी इकाना स्टेडियम में आकर मैच का लुफ्त उठाएंगे।
