बाहुबली अतीक अहमद के बेटे ने अली अहमद ने कोर्ट में किया सरेंडर
बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद और अली अतीक ने गिरफ्तारी का दबाव बढ़ने के बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
अली अहमद अपने वकीलों के साथ दोपहर करीब 1:00 बजे जिला कोर्ट पहुंचा और जुडिशल मजिस्ट्रेट चतुर्थ श्रेणी की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद कोर्ट ने अली अहमद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि अली अहमद के खिलाफ थाने में 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था।
