बाबा गरीबनाथ मंदिर 22 से 31 मार्च तक रहेगा बंद
1 min read
कोरोना के भारत में बढ़ते कहर को देखते हुए मुजफ्फरपुर में एहतियातन कदम उठाए गए हैं इसी सिलसिले में प्रसिद्ध बाबा गरीब नाथ मंदिर को 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है।
मंदिर कमेटी ने इस मामले में फैसला लेते हुए जानकारी दी है कि गरीब नाथ मंदिर 22 मार्च से 31 मार्च तक बंद रहेगा बंद के दौरान श्रद्धालु बाबा को जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे दर्शन बाबा गरीब नाथ मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए आते हैं।
हालांकि कोरोना वायरस से बचाव के लिए भले ही मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना पर मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाई हूं लेकिन मंदिर के मुख्य पुजारी और अन्य पुजारी 3 दिन में तीन बार बाबा गरीबनाथ धाम में पारंपरिक तौर पर जलाभिषेक पूजा अर्चना करते रहेंगे दर्शन बाबा गरीब धाम में 3 दिन में तीन बार पूजा का विधान है रात में बाबा की विशेष आरती होती है बंद के दौरान बाबा की पूजा अर्चना मुख्य पुजारी के द्वारा ही होगी हालांकि पहली बार हुआ है जब बाबा गरीब नाथ मंदिर भक्तों के लिए बंद है।
हालांकि जिस तरीके से करो ना का कहर पूरे विश्व में व्याप्त है उसको लेकर लोग घबराए हुए हैं चारों तरफ से करो ना से बचाव को लेकर ही चर्चा है ऐसे में 8 दिनों से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ भी बाबा गरीब नाथ मंदिर में पहुंच रही थी और शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए पूजा का अंतिम दिन है और मंदिर पहुंचकर को रोना से बचाव के लिए बाबा से लोग गुहार लगा रहे हैं।
हालांकि रविवार से देश में जनता कर्फ्यू का आह्वान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है और 22 तारीख से ही मंदिर प्रबंधन ने फैसला लिया है कि श्रद्धालुओं के लिए 31 मार्च तक बंद रहेगा ऐसे में अपना पूर्वांचल की तरफ से आपसे भी हमारा यही कहना है कि आप अपना ख्याल रखें जरूरत ना हो तो घर से बाहर ना निकले।
