December 11, 2025

पूर्वांचल की बात

एयरफोर्स की नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म और स्वदेशी हेलिकॉप्टर प्रचंड का दम, वायुसेना दिवस पर पहली बार हो रहीं ये चीजें

1 min read

 

भारतीय वायु सेना दिवस हर साल 8 अक्टूबर को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य भारत की वायुसेना को श्रद्धांजलि देना और उनके योगदान को याद करना है. वैसे तो हर साल ही इसे पूरे दमखम के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस बार यह और ज्यादा खास माना जा रहा है.

 चलिए आपको बताते हैं कि इस बार क्या कुछ पहली बार होने जा रहा है.

आज फ्लाई पास्ट में कौन-कौन से विमान हिस्सा ले रहे हैं. 84 विमानों में 50 फाइटर जेट शामिल हैं. 24 हेलिकॉप्टर भी उड़ान भरेंगे. 8 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के साथ 2 विंटेज विमान भी आज फ्लाई पास्ट में शामिल हो रहे हैं.

फ्लाई-पास्ट में एयरक्राफ्ट

फाइटर जेट- 50
हेलिकॉप्टर- 24
ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट- 8
विंटेज विमान- 2
क्या कुछ होगा पहली बार

यह पहली बार है जब दिल्ली-एनसीआर से बाहर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. आज एयर फोर्स की नई कॉम्बैट यूनिफार्म भी जारी होगी. फ्लाई-पास्ट पहली बार एयर बेस से बाहर होगा. साथ ही पहली बार आज स्वदेशी हेलिकॉप्टर प्रचंड परेड में नजर आएगा.

दिल्ली-NCR के बाहर कार्यक्रम
नई कॉम्बैट यूनिफॉर्म जारी होगी
फ्लाई-पास्ट एयर बेस से बाहर
स्वदेशी हेलिकॉप्टर ‘प्रचंड’ की भागीदारी
पहली बार एयरबेस के बाहर फ्लाई पास्ट हो रहा है. चंडीगड़ की सुखना लेक पर फ्लाई पास्ट होगा. आज दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से शाम 4 बजकर 44 मिनट तक फ्लाई पास्ट होना है, जिसमें 84 विमान शामिल रहेंगे. 75 एयरक्राफ्ट भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही 9 एयरक्राफ्ट को स्टैंड बाई रखा गया है.

बता दें, आज इंडियन एयरफोर्स अपना 90वां वायुसेना दिवस मना रही है. खास बात यह है कि पहली बार किसी एयरबेस से बाहर चंड़ीगढ़ की सुप्रसिद्ध सुखना लेक के आसमान में वायुसेना की ताकत का नजारा देखने को मिल रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भारतीय वायुसेना दिवस समारोह में शामिल होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.