सुप्रीमकोर्ट में कल कॉन्स्टिट्यूनशनल बेंच के सामने लगे मामलो की सुनवाई के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की
1 min read
सुप्रीमकोर्ट में कल कॉन्स्टिट्यूनशनल बेंच के सामने लगे मामलो की सुनवाई के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की है।
अब सुप्रीम कोर्ट में भी कुछ हाईकोर्ट की तरह मामलो की सुनवाई का सजीव प्रसारण किया जाना तय किया गया है।
जिसके आधार पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में भी संविधान पीठ के मामलों की सुनवाई लोग घर पर बैठे ही देख सकेगे।
जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने Link जारी किया है।
webcast.gov.in/scindia/
लाइव स्ट्रीमिंग होने वाले मामलों में
●ईडब्ल्यूएस आरक्षण ●महाराष्ट्र-शिवसेना विवाद ●दिल्ली Vs केंद्र विवाद
शामिल है…
