December 9, 2025

पूर्वांचल की बात

उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी नेता संजय जयसवाल को दिया जवाब

1 min read

31 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक इस बार बिहार के पटना में हो रही है ।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता बिहार आ रहे हैं ।

इस कार्यक्रम को लेकर जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को कहा यह भाजपा का अपना कार्यक्रम है। जेपी नड्डा बीजेपी के लिए बड़े नेता हो सकते हैं लेकिन बिहार के सबसे बड़े नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है ।

दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल द्वारा आतंकवाद पर दिए गए बयान को पूरे बिहार में आतंकी मॉडल काम कर रहा है बिहार के सभी जिलो में स्लीपर सेल एक्टिव है। इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने हमला बोलते हुए कहा कि संजय जयसवाल को सारी जानकारी रहती है अगर उन्हें जानकारी है तो पुलिस को बताते क्यों नहीं छुपाने का काम क्यों कर रहे हैं इससे तो यही लग रहा है कि जानकारी होते हुए भी वह नहीं बता रहे हैं।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार की पुलिस काम कर रही है आतंकवादियों की हर गतिविधियों पर पुलिस क नजर है ।

जब उपेंद्र कुशवाहा से सवाल पूछा गया कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड और भाजपा का संबंध कैसा है तो इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि संबंध बिल्कुल ठीक है।

बीच-बीच में बीजेपी के नेता कुछ बयान दे देते हैं इससे कन्फ्यूजन होता है ओपन कुशवाहा ने कहा कि भविष्य का नहीं कहा जा सकता लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 तक सरकार रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.